गुर्जर आंदोलन : 6 दिनों से इंटरनेट बंद, बच्चों की ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम में आ रही दिक्कतें

By: Ankur Thu, 05 Nov 2020 10:19:14

गुर्जर आंदोलन : 6 दिनों से इंटरनेट बंद, बच्चों की ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम में आ रही दिक्कतें

बीते 6 दिनों से राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन जारी हैं जिसके चलते कई तहसीलों में इंटरनेट सुविधा बंद की गई हैं। इंटरनेट बंद होने से बच्चों की ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम में कई दिक्कतें आ रही हैं। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते पीलूपुरा स्थित रेलवे ट्रैक पर पांचवे दिन भी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समर्थकों का कब्जा बना रहा। जिसके कारण करौली-भरतपुर जिले में पिछले 6 दिनों से इंटरनेट बंद पड़ा है। इसके साथ सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर की 5 तहसील और अलवर में कुछ जगह इंटरनेट बंद है। जिसके कारण स्टूडेंट्स और वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रह है। वहीं, रेलमार्ग भी 4 दिन से बंद है। साथ ही रोडवेज के हिंडौन, करौली डिपो पर बसें भी नहीं चल पा रही हैं।

वहीं नगर क्षेत्र में भी बुधवार को अलवर रोड स्थित मोराका टोल नाका पर 22 मिनट जाम लगाने के बाद गुर्जरों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इससे पहले खखावली पर जाम को पुलिस अधिकारियों ने गुर्जर समाज के लोगों के साथ थाने पर मीटिंग की। डीग एएसपी बुग लाल मीणा और एसडीएम विजेंद्र कुमार मीणा की मौजूदगी में गुर्जर समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे केवल ज्ञापन देंगे। लेकिन दोपहर 3:15 तीन बजे कुछ युवकों ने अलवर रोड पर जाम लगा दिया। बाद में गुर्जर समाज के अध्यक्ष रूपसिंह ने समझाइश करके जाम खुलवा दिया।

news,latest news,news in hindi,rajasthan,bharatpur,gurjar reservation protest,internet shutdown ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, खबर हिंदी में, राजस्थान, भरतपुर, गुर्जर आरक्षण आंदोलन, इंटरनेट बंद

आरोप-प्रत्यारोप, आंदोलन के नाम पर लोगों से पैसा ऐंठ रहे बैंसला और उसका बेटा; हिम्मत सिंहनहरा क्षेत्र के पंच-पटेलों वाले प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई करने वाले गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने बुधवार को कर्नल किरोड़ी बैंसला और उनके पुत्र विजय पर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठने के आरोप लगाए। उन्होंने कर्नल बैंसला ट्रस्ट का अकाउंट सार्वजनिक किए जाने की मांग करते हुए कहा कि यह पैसा वापस नहीं करना पड़े, इसीलिए बैंसला नए सिरे से समझौता लिखवाने की मांग कर रहे हैं। कर्नल बैंसला के पुत्र विजय का कहना है कि फाउंडेशन ट्रस्ट से गरीब शहीद परिवारों को हर माह 6000 रुपए दिए जाते हैं।

आईजी और कलेक्टर से बयाना में की मुलाकात

दूसरी ओर, बयाना में कैंप के दौरान बुधवार शाम को गुर्जर समाज के पंच-पटेलों ने जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और आईजी संजीव नार्जरी से मुलाकात करके सरकार द्वारा 14 बिंदुओं पर किए गए समझौते को समाज हित में बताया। उन्होंने गुर्जरों के सर्वमान्य मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आंदोलन को समाप्त कर रेलवे ट्रैक खाली करने की अपील भी की।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : पटाखों पर बैन हटाने के मामले में सुनवाई अब 6 नवंबर को

# उदयपुर : स्कूल संचालकों का विरोध, दीपावली बाद फिर से स्कूल खोलने की उठी मांग

# नागौर : पेड़ पर रस्सी से लटकी मिली युवक-युवती की लाश, अगले महीने होने वाली थी लड़की की शादी

# मध्य प्रदेश : जिस पुरुष मित्र के लिए 12 साल करवा चौथ रखा, उसी ने शक में एसिड डाल दिया

# अमेठी : बैग में मिला 5 महीने का बच्चा, साथ मिला खत, लिखा - बेटे को 5-6 महीने पाल लो, मैं हर महीने पैसे भेजता रहूंगा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com